जय हो समस्त सनातन धर्म रक्षकों
आज हरिद्वार में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी जी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हरिद्वार जेल से रिहा हुए उनकी रिहाई में हर हिंदू सनातन धर्म रक्षकों की प्रेरणा रही रिहाई के समय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी बाबा हट योगी जी आदि योगी जी परशुराम अखाड़े के पंडित अधीर कौशिक जी दिलवर सिंह रावत जी एवं अन्य संत उपस्थित थे मित्रों यह सब आपके सहयोग से संभव हुआ आप लोगों ने मुझे हमेशा अपना साथ दिया जेल से रिहाई के समय जितेंद्र नारायण त्यागी जी के आंखों में जो खुशी के आंसू जिन्हें देखकर मुझे ऐसा लगा कि जो मुझे चाहिए था वह मुझे मिल गया। मेरी एक तपस्या पूरी हुई। इसमें आपका सहयोग महत्वपूर्ण था मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में मुझे हिंदू धर्म के उद्गम स्थल देव भूमि की महान अनंत अनादि सनातन संस्कृति बहिन बेटी पूर्वजों की धरोहर की रक्षा करने में सहयोगी बनेंगे।
जय बद्री विशाल हर हर महादेव जय श्री राम जय सनातन धर्म