गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण की लोकप्रियता और कार्यशैली से प्रभावित होकर उनसे जुड़ने का सिलसिला अब मतदान के अंतिम दौर में भी लगातार जारी है। उनके समर्थन में लोग गांव गलियों से खुद आकर उनके नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
इसी क्रम में आज राजविद्या केंद्र उतरकाशी से डॉ0 शूरवीर भंडारी, देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, सूर्यमणी नौटियाल, विमल मोहन सकलानी के अलावा धनारी मांजफ से पूर्व प्रधान श्याम लाल, डांग से पूर्व सैनिक श्रवण सिंह गुसाईं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा उत्तरों गांव से उपप्रधान श्रीमती मीनाक्षी उनके पति मनवीर मखलोगा, मैन बाजार से जावेद खान, ढूंगी धनारी से शुभम नेगी, निसमोर से शक्ति सिंह राणा, शंकर राणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
इसके अलावा पंचांणगांव धनारी से विजयराज नेगी, शंकर मिश्रा, गोपाल मिश्रा, विनोद बरमोडा, गोविंद, अमित, अनीस पवन राणा, पटुड़ी से यशवंत बिष्ट, भड़कोट गाजणा से श्याम लाल
उत्तरों बाड़ाहाट से कुलदीप मखलोगा, ऋषभ चौहान, दीपक मखलोगा संघप्रिय गौतम , आकाश रांगड़, आशा राणा, राधा राणा, स्वप्निल रांगड़, जलम सिंह, ज्ञानसू से महेश नेगी, राहुल कुमार, नरेंद्र कुमार, पवन कुमार, राजू
कोटी बाड़ागड्डी से केदार, सचिन, अंकित, नवनीत, अजय उनियाल, प्रमोद पंवार, गौरव रावत, टकनौर झाला से विशाल रौतेला, पुराली से पंकज राणा , सुक्खी से अनूप राणा ने कांग्रेस ज्वाइन की।
इसी क्रम में इंद्रा कॉलोनी से सुशील, बन्टी, मुकेश, मनोज, हिमांशु, फैज, जमीर, सोनू एवं अतुल ने आम आदमी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
इसके अलावा केलसू क्षेत्र के अगोड़ा गांव से आशीष पंवार, नवीन पंवार, प्रेमलाल, रजनेश लाल,दंदालका से सुनील पंवार, ढासड़ा से सोबन, भंकोली से रोशन, धर्मेन्द्र लाल, उत्तम, दीपेंद्र आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के सानिध्य में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।