उत्तराखंड

विकास भटवाड़ी खण्ड के रा.उ.मा.वि. मल्ला में एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया

जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन मे माह नवम्बर 2023 मे जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला मे दिनांक 03.11.2023 को विकास भटवाड़ी खण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्ला/ राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मल्ला मे एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) उत्तरकाशी के तत्वावधान मे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के मास्टर ट्रेनर, एसडीआरएफ भटवाड़ी,अग्निशमन उत्तरकाशी, क्यूआरटी आपदा द्वारा आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव /जन जागरूकता एवं मॉक अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमे विद्यालय के 95 छात्र-छात्राओं/कार्मिकों को आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान, आपदा के पश्चात,भूकंप, बाढ़,बदल का फटना,त्वरित बाढ़,आग बूझने के तरीक़े,इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर मेकिंग,प्रथामिक उपचार एवं खोज बचाव उपकारणों के बारे में जानकारी दी गई। आपदा प्रबन्धन अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि माह नवंबर 2023 मे विभिन्न विद्यालयों ( राजकीय० हाई० माला/ रैथल/ संगलाई/ नाल्ड, राजकीय०का०हाई० भटवाडी, राजकीय० इण्टर० कालेज साल्ड/ मानपुर/ सौरा) मे उक्त प्रशिक्षण संचालित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button