नई टिहरी। भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने नई टिहरी में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि भाजपा के साथ विकास कार्यों को आगे बड़ाने के लिए किशोर उपाध्याय लिखेंगे अब एक नया अध्याय। कहा कि किशोर सौम्य हैं सरल हैं सहज हैं और बड़े विकास कार्यों को धरातल पर उतारने वाले योजनाकर हैं एसे व्यक्ति की जीत न केवल भाजपा की जीत होगी ब्लकी यह टिहरी के विकास को एक नई ऊंचाई देने वाली भी साबित होगी। योगी ने स्वयं को टिहरी से जोड़ते हुए कहा कि उनकी शीक्षा टिहरी में भी हुई वह टिहरी के लोगों और टिहरी के विकास यात्रा को महसूस करतें हैं और इस यात्रा को निशचित तौर पर किशोर उपाध्याय भाजपा कि तरफ से आगे बढ़ाऐंगे। उन्होने प्रतापनगर में भाजपा प्रत्याशी विजय पंवार को भी विजय बनाने का आह्वन किया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार थमने से चंद घंटे पहले भाजपा के दिग्गज स्टार प्रचारक मैदान में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे टिहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टिहरी पहुंचे और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से उन्होंने कांग्रेस पर वार किए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कि जहां कांग्रेस डूब नहीं रही वहां दोनों भाई बहन डुबा रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। उन्होंने हंसी भरे लहजे में ये भी कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हर तीसर दिन में दंगा होता था। 2017 से पहले गंभीर असुरक्षा थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। पहले बेटियां असुरक्षित थी, व्यापारी पलायन कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम अपराधियों को छोड़ते नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।
सभा को भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने भी संबोधित किया, उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में किये गये कार्यों का भी उल्लेख किया।