
नई टिहरी। 20 मई को क्षेत्राधिकारी यातायात सुरेंद्र प्रसाद बलूनी द्वारा थाना मुनि की रेती पर थाना ऋषिकेश थाना लक्ष्मण झूला एवं थाना मुनिकीरेती के प्रभारियों के साथ संयुक्त रुप से बैठक का आयोजन किया गया ।
आयोजित की गई बैठक में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश रवि सैनी, थाना लक्ष्मण झूला से Si संदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात सिद्धार्थ कुकरेती आदि उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत यातायात के बढ़ते दबाव को लेकर चारधाम यात्रा मार्गो पर यातायात के सकुशल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया ।