उत्तराखंड

कर्णप्रयाग पीजी कालेज में ‘चन्द्रयान-3’ विषय पर पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

26 जुलाई, कर्णप्रयाग (चमोली)। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में भौतिक विज्ञान विभाग में ‘चन्द्रयान-3’ विषय पर पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विभाग प्रभारी डा.मानवीरेन्द्र कंडारी के निर्देशन में संयोजक डा.कमल किशोर द्विवेदी एवं डा.जितेंद्र सिंह द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बी.एससी.प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह से प्रतिभाग किया।पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने ‘चन्द्रयान-3’ की सफल लैंडिंग व भाषण के माध्यम से इस अभियान की सफलता से होने वाले लाभों पर विचार प्रस्तुत किये।

रसायन विज्ञान विभाग से आमंत्रित निर्णायक के रूप में डा.कमलेश लोहनी व डा.सुशील सती ने मूल्यांकन कार्य किया। पोस्टर प्रतियोगिता में नवल किशोर जोशी प्रथम,प्रिया रतूडी द्वितीय व कामिनी सती तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में सुखबीर सिंह,सुप्रिया रतूड़ी व नवल किशोर को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी प्रतिभागियों और भौतिक विज्ञान विभाग को इस समसामयिक विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button