
प्रताप, ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर द्वारा आगामी लाेकसभा चुनाव की तैयारी काे लेकर आयाेजित बैठक मे कार्यकर्ताआें ने एकजुट हाेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया आैर कहा कि इस बार लाेकसभा चुनाव मे कांग्रेस पांचाें सीटाें पर जीत हासिल करेगी ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला की अध्यक्षता मे आयाेजित न्याय पंचायत राैणियां एंव नगर पंचायत लंबगांव की बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष रमाेला ने सभी पार्टी कार्यकर्ताआें से आगामी लाेकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहने का आहवान किया आैकयर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बढते रसाेई गैस के दाम ,आसमान छूती मंहगाई , बढते भ्रष्टाचार एंव बेराेजगारी के मुद्दाें काे जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें तथा पार्टी की मजबूती हेति एकजुट हाेकर कार्य करें उन्हाेने कहा आने वाले लाेकसभा चुनाव मे कांग्रेस भाजपा काे उखाड फेंक राज्य पांचाें सीटाें पर जीत हासिल करेगी बैठक मे आेपीसी माेर्चा के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश पंवार, सभासद साैरभ रावत, शूरवीर भंडारी, ञैपन सिंह रावत, नत्थी सिह , राजपाल सिह, धूम सिह रांगड, धूम सिह पाेखरियाल आदि माैजूद थे