उत्तराखंडसामाजिक

वेतन विसंगति का किया विरोध

देहरादून |  उ0डि०ई० महासंघ के जनपद देहरादून की जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता के डाउनग्रेड वेतनमान पर वेतन विसंगति समिति द्वारा प्रस्तुत संस्तुतियों को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी का एक स्वर से विरोध किया गया तथा इसके लिए व्यापक स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई। वक्ताओं द्वारा पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी गई कि उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्येनजर पूर्व राज्य सरकारों द्वारा उत्तराखण्ड के डिप्लोमा इन्जीनियर्स को एक सम्मान जनक वेतनमान दिये गये थे, जिसकी शासन में बैठे ब्यूरोक्रेटस द्वारा गलत व्याख्या की गई है तथा सरकार की छवि खराब करने के लिए इस राज्य के कर्मचारियों/अभियन्ताओं को आन्दोलन में धकेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है तथा मा० मुख्यमंत्री जी की छवि को खराब कर उसे हडताली प्रदेश बनाना चाह रहे है। शासन में बैठे ब्यूरोक्रेटस नही चाहते है कि सरकार अपनी स्वच्छ छवि के साथ राज्य का विकास करे। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि इस राज्य के अभियन्ताओं की कार्य करने की क्षमता के साथ किसी दूसरे राज्य के अभियन्ताओं की तुलना नही की जा सकती तथा यहाँ केदारनाथ जैसी दैविक आपदाओं तथा अन्य आपदाओं में इस राज्य के डिप्लोमा इन्जीनियर्स ने अपना सर्वोपरि योगदान दिया है इसलिए डिप्लोमा इन्जीनियर शासन के इस कुचक्र को कभी भी सफल नहीं होने देगें तथा इसके लिए वहद स्तर पर प्रदेशव्यापी आन्दोलन चलाया जायेगा। उपरोक्त के उपलक्ष में आज दिनांक 12.08.2022 को जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र श्रीकोटी एवं जनपद सचिव इं० आशीष यादव के नेतृत्व में माननीय विधायक सहसपुर, श्री सहदेव पुण्डीर, माननीय विधायक विकासनगर श्री मुन्ना सिंह चौहान एवं माननीय विधायक राजपुर, श्री खजान दास  ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन प्रेषित करने में  इं. मुकेश रतूड़ी, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के महासचिव, इं. अनिल पंवार प्रान्तीय महासचिव उ०डि०इं० संघ सिंचाई विभाग, इं० मुकेश बहुगुणा, इं० जगमोहन सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष गढवाल उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, इं० बृजमोहन सिंह नेगी, इं० सुमित जगुडी, इं० प्रीतम तोमर, इं० संदीप राठौर, इं० चैन सिंह चौहान, इं० शान्तनु शर्मा, इं. होशियार सिंह इत्यादि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button