विद्यालयों को राज्य वित्त याेजना के तहत एक एक कंम्यूटर एंव एक एक प्रिंटर उपलब्ध कराये

लंबगांव: कंप्यूटर हमारे दैनिक क्रियाकलापाें एंव विभिन्न प्रकार की संग्रहीत सूचनाआें के आदान प्रदान एंव डेटा सुरक्षित रखने का महत्वपूर्ण उपकरण है यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने ब्लाक मुख्यालय मे आयाेजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम के दाैरान कही शुक्रवार काे ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर में आयाेजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम के दाैरान प्रमुख रमाेला ने जनता इंटर काॅलेज मांजफ, राजकीय इंटर काॅलेज दीनगांव एंव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाेल्डाणी काे राज्य वित्त याेजना के तहत एक एक कंम्यूटर एंव एक एक प्रिंटर उपलब्ध कराये
इस अवसर पर प्रमुख रमाेला ने वर्तमान समय मे कंप्यूटर हमारे दैनिक क्रियाकलपाें का अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसके लिए विधालयाें मे पठन पाठन कर रहे छाञ छाञाआें के लिए कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान हाेना जूरूरी हाे गया है उन्हाेने शिक्षकाें से कंप्यूटर जैसे उपकरणाें का उपयाेग विधालय से संबंधित सूचनाआें के आदान प्रदान करने साथ साथ कंप्यूटर शिक्षा काे छाञ छाञाआें के पठन पाठन मे भी आवश्यक रूप से शामिल करने का आहवान किया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय प्रकाश चमाेली, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रजवंत रांगड, जयप्रकाश शाह, शिक्षक राजीव पैन्यूली, मनमाेहन सिह पंवार, सिकंदर हयात, यशवीर सिह, कपिल जाेशी संदीप कलूडा आदि शामिल थे