नई टिहरी। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए जन जागरूकता रैली, सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें पालिका अध्यक्षा श्रीमती सीमा कृषाली, अधिशासी अधिकारी श्री विनोद लाल शाह द्वारा विद्यालय के बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई साथ ही कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए पालिका कार्यालय से बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर बोराड़ी क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया इसके साथ ही पालिका द्वारा ओपन मार्केट बोराड़ी एवं मेन मार्केट नई टिहरी में ममता पंत जी, सीनियर जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की गरिमामई उपस्थिति में प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें पालिका सभासद श्रीमती उर्मिला राणा, व्यापार मंडल बोराडी के अध्यक्ष श्री मेहताब सिंह गुनसोला एवं व्यापार मंडल नई टिहरी के अध्यक्ष श्री ज्योति डोभाल की उपस्थिति में सभी व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक महादान कार्यक्रम के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सभी व्यवसाय कर्ताओं से अपील की गई कि जिन भी व्यवसायकर्ता के पास सिंगल यूज प्लास्टिक अवशेष है वह दिनांक 25 सितंबर 2022 तक सिंगल यूज़ प्लास्टिक सामग्री पालिका में जमा करवा दे। उसके पश्चात जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवं पालिका द्वारा संयुक्त रुप से छापेमार कार्यवाही के साथ-साथ अर्थदंड वसूल किए जाने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी जाएगी । कार्यक्रम में सैंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, न्यू टिहरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज दूंगी धार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराडी एवम स्वामी रामतीर्थ जूनियर हाई स्कूल बोराड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम में पालिका के सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, पालिका के वरिष्ठ कर्मचारी श्री दिनेश कृषाली, गंभीर सिंह कंडवाल, शिव सिंह सजवान, परमवीर सिंह चौहान, श्री पूर्ण सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close