उत्तराखंडसामाजिक

नए सिरे से हुए टैक्सी किराए जारी

चारधाम यात्रा के लिए वाहनों की मारामारी को देखते हुए राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में तय किराये की दरों को दोबारा जारी किया गया है। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि साधारण वाहनों के लिए मैदानी क्षेत्रों में 16 रुपये प्रति किमी और पर्वतीय इलाकों में 18 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जाएगा। आठ से लेकर 15 लाख रुपये की कीमत वाले डीलक्स वाहनों के संचालक मैदानी क्षेत्रों में साधारण वाहन के लिए 20 रुपये प्रति किमी और वातानुकूलित वाहनों में 22 रुपये प्रति किमी की दर से किराया ले सकेंगे। पर्वतीय इलाकों में साधारण वाहनों के लिए 22 रुपये और वातानुकूलित वाहनों के लिए 25 रुपये प्रति किमी की दर से किराया ले सकेंगे। 15 से 25 लाख रुपये कीमत की लग्जरी वाहनों के संचालक तीर्थयात्रियों से मैदानी क्षेत्रों में 25 रुपये प्रति किमी और पर्वतीय इलाकों में 27 रुपये प्रति किमी की दर से किराया ले सकेंगे। इससे अधिक कीमत की सुपर लग्जरी वाहनों के संचालक मैदानी क्षेत्रों में 35 रुपये और पर्वतीय इलाकों में 40 रुपये प्रति किमी की दर से किराया ले सकेंगे।

  • 50 से लेकर 200 रुपये तक प्रतीक्षा भाड़ा

किराये के साथ ही वाहन संचालक तीर्थयात्रियों से प्रतीक्षा भाड़ा भी ले सकेंगे। सामान्य श्रेणी के वाहनों के लिए पहले दो घंटे के लिए 50 और दो घंटे के बाद हर घंटे के लिए 50 रुपये प्रतीक्षा भाड़ा लिया जा सकेगा। डीलक्स वाहनों के लिए 75 और 100 रुपये, लग्जरी वाहनों के लिए 100 और 150 रुपये, सुपर लग्जरी वाहनों के लिए पहले दो घंटे के लिए 125 रुपये और दो घंटे बाद हर घंटे के लिए 200 रुपये का प्रतीक्षा भाड़ा लिया जा सकेगा।

देना होगा न्यूनतम 80 किमी का किराया
आरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि तीर्थयात्रियों को 80 किमी से कम संचालन होने पर भी कम से कम 80 किमी का किराया देना होगा। इससे अधिक के लिए प्रति किमी की दर से किराया तय है। आठ घंटे तक कोई प्रतीक्षा भाड़ा नहीं देना होगा। एक दिन में 200 किमी से अधिक चलने पर भी प्रतीक्षा भाड़ा नहीं वसूला जाएगा।

यात्रियों को मुहैया करानी होगी किराये की दरों की सूची
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि वाहन चालकों को तीर्थयात्रियों को किराये की सूची मुहैया करानी होगी। साथ ही किराये की दरों की सूची वाहन पर भी चस्पा करनी होगी। तीर्थयात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने पर वाहन को सीज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button