नई टिहरी। टिहरी के जन्मोत्सव पर स्थानीय छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। उन्होंने नगर क्षेत्र में सांस्कृतिक झांकी निकाली गई। सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने माधो सिंह भंडारी पर आधारित नृत्य नाटिका का बेहतर प्रदर्शन किया।
बौराड़ी में आयोजित जन्मोत्सव का विधायक किशोर उपाध्याय, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि टिहरी का गौरवमयी इतिहास रहा है। कहा कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज खोलने, राष्ट्रीय स्तर पर स्टेडियम बनाने, शिक्षा के क्षेत्र में जरूर काम किए जा रहे हैं। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी के महान विभूतियों का फिल्मांकन नई पीढ़ी को दिखाया जाना चाहिए। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर काम कर जिले को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम संयोजक अनुसूया नौटियाल ने कहा कि शहर के सांस्कृतिक और पर्यटन नगरी बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने बौराड़ी से कोटी कॉलोनी तक रोपवे और गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए अस्पताल के समीप आवासीय व्यवस्था करने की मांग की। नगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, जगदंबा रतूड़ी, अनीता कंडियाल, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, सुषमा उनियाल, उर्मिला राणा, विद्या नेगी, कमला चमोली, गीतांजलि सजवाण, घनश्याम नौटियाल, शिव सिंह बिष्ट, विनीत उनियाल,परमवीर पंवार, डा. प्रमोद उनियाल, राकेश राणा, विजय गुनसोला, गोपीराम चमोली, डीईओ वीके ढौंडियाल उपस्थित थे।