उत्तराखंड
उत्तराखंडी अस्मिता के लिए एकजुट हो उत्तराखंडी सोच की ताकतें
अल्मोड़ा: उपपा के कार्यकर्ताओं ने तमाम संघर्षशील संगठनों के साथ आज त्रिवेंद सरकार के असीमित कृषि भूमि खरीद के काले कानून को जलाकर सरयू बगड़ को में बहाया और कहा कि ये लड़ाई अब गांव गांव तक पहुंचाई जाएगी और उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए राजनीतिक आंदोलन किया जाएगा।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए उत्तराखंडी सोच की सभी ताकतों को एकजुट होकर राष्ट्रीय दलों के खिलाफ मोर्चा खड़ा करना होगा।
कार्यक्रम में उपपा के जसवंत, नगर अध्यक्ष हीरा देवी अल्मोड़ा, भगवत कोहली, उछास की भावना पांडे, भास्कर तिवारी, सुमित आदि लोग उपस्थित थे।