उत्तरप्रदेशशिक्षा
जी जी आई सी की तीन छात्राए उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित
थत्यूड़ ।टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ में एक साथ तीन छात्राओं ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया एवम शिक्षिकाओं व शिक्षक अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
इस वर्ष शासन की ओर से आरंभ की गई माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आयोजित चयन प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, थत्यूड की 12 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिनमें से 10 छात्राओं का चयन ब्लॉक स्तर एवं पांच छात्राओं का चयन जनपद स्तर पर हुआ था। जनपद स्तर पर यह प्रतियोगिता 20 अगस्त से 26 अगस्त तक श्री0 पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम ऋषीकेश में आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों को 600 मीटर , 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, 6 × 10 शटल रन तथा फॉरवर्ड एंड की कड़ी प्रक्रिया से गुजरना था। सभी प्रतिभागियों ने कड़ी धूप में खूब पसीना बहाया। प्रतियोगिता के प्राप्तांकों के आधार पर कक्षा 9 की छात्रा साक्षी राणा ने 12-13 आयु वर्ग के वरीयता क्रम में प्रथम स्थान तथा कक्षा आठ की छात्रा प्रिया ने इसी आयु वर्ग में पंचम स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा सात की छात्रा श्वेता ने 11-12 आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री उन्नयन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना में चयनित इन सभी छात्राओं को प्रतिमाह 1500 रुपए की छात्रवृत्ति एक वर्ष तक प्राप्त होगी। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया ने छात्राओं तथा उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका सुमिता रावत व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम के बल पर छात्राएं चाहे तो हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार कामयाबी हेतु शुभकामनाएं दीं।