उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

उत्तरकाशी: भटवाड़ी स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस प्रांगण में आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघ द्वारा दिवंगत नेता स्वर्गीय जगमोहन सिंह रावत जी के 8 दिसंबर को हुए दुखद निधन के उपरांत एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा में स्वर्गीय रावत जी के राज्य आंदोलन और क्षेत्र के विकास में उनके योगदान और संघर्षों को याद किया गया। स्वर्गीय जगमोहन रावत जी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, भटवाड़ी विकासखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख, और उत्तरकाशी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके थे। श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने उनके सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन के प्रेरणादायक सफर को स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान सभी ने भावुक होकर कहा कि स्वर्गीय रावत जी का जीवन, समर्पण और संघर्ष हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उनका सरल और समर्पित व्यक्तित्व हर दिल में अमर रहेगा। उन्होंने समाज और राज्य के लिए जो योगदान दिए, वे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनकी अमूल्य विरासत हम सभी को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी।

सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा, वीरेंद्र रावत, कमल सिंह, विक्रम सिंह, नागेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, देवेंद्र सिंह, धनपाल, जगमोहन, महावीर सिंह, श्रीमत सिंह, रविन्द्र सिंह, सत्या रावत, शिवेंद्र सिंह, दीपचंद रावत, रघुवीर सिंह, रूपेंद्र सिंह, वीरेश सिंह, अभिमन्यु समेत कई प्रमुख आंदोलनकारी व सुदर्शन चौहान, प्रताप प्रकाश पंवार, अविनाश रावत, भूपेंद्र रावत, सरदार सिंह सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय रावत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button