प्रतापनगर । भगवान सेम नागराज मंदिर में दर्शन करने के बाद ग्राम मुखमालगांव में श्री राकेश राणा कांग्रेस जिलाध्यक्ष टिहरी के घर पर हो रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की दिव्य कथा में पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री करन महारा ने व्यास गद्दी से आशीर्वाद प्राप्त किया, और व्यासपीठ पर विराजमान विद्वत संत श्रीयुत् दुर्गेश आचार्य जी ने करन महारा जी को और उनके साथ आई टीम को भरपूर आशीर्वाद दिया,कथा श्रवण के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री महारा ने कहा “यह नागराज की भूमी है, मै इस दिव्य भूमि को और यहां के माता बहनों भाईयो को प्रणाम करने आया हूं, हमे अपने धर्म के प्रति आस्था अंतर्मन से होनी चाहिए, हमारी समस्या यह है कि हम ईश्वर का ध्यान तभी करते है, जब कोई समस्या होती, ईश्वर को हर पल याद करना चाहिए, ईश्वर का ध्यान चलते फिरते उठते बैठते करना चाहिए। जैसे हर परिस्थिति में मां का ध्यान अपने बच्चें पर होता है, वैसा ही ध्यान हम सभी का ईश्वर के प्रति होना चाहिए”मैं अपने जिलाअध्यक्ष राकेश राणा और उनके सपरिवार को राणा बंधुओं को इस भव्य और दिव्य अनुष्ठान की बधाई देता हूं, भगवान नागराज की कृपा आपके परिवार और कुटुंबीजनो पर बनी रहे।
मेजबान राकेश राणा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मथुरादुत्त जोशी जी, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगीजी, पूर्व मंत्री शुरूवीर सिंह सजवाणजी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंबिका सजवान जी, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह बेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजपाल खरोला , पूर्व प्रमूख विजय गुनसोला,पूरन सिंह रावत, अनु.जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल जी,श्रीमती दर्शनी रावत, श्रीमती लक्ष्मी रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट,नीरज त्यागी,देवी सिंह पवार, सब्बल सिंह राणा,मुरारीलाल खण्डवाल, आनन्द सिंह रावत, देवेंद्र नौडियाल,श्रीमती चंद्रप्रभा, खुशी लाल, श्रीमती सुशीला भट्ट, श्रीमती देवकी रॉगड़ , हिम्मत सिंह रौतेला, श्रीमती कैलाशी देवी,केशव रावत जी, आदि गणमान्य उपस्थिति रहे।