देहरादून। जिला अस्पताल उत्तरकाशी के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा एस डी सकलानी का तबादला देहराूदन के कोरोनेशन अस्पताल में हो गया है। वह अपने सौम्य स्वभाव और बहतरीन सर्जन के लिये जाने जाते हैं। डा सकलानी लंबे समय से जिली अस्पताल उत्तरकाशी में तैनात थे।
डॉ0 सकलानी एक अच्छे और अनुभवी सर्जन है , उन्हें राजधानी के करोनेशन अस्पताल मे नियुक्ति के आदेश हुए है, जहाँ नियुक्ति के लिए डॉक्टर्स भी कई तरह के जुगाड़ मे रहते है।
लेकिन यहाँ की समस्या अब ये नहीं की डॉ0 सकलानी का स्थानांतरण हुआ, कहाँ हुआ या कैसे हुआ बल्कि स्वाल ये है कि उनकी जगह प्रतिस्थानी की नियुक्ति कब होगी? जिला प्रशासन और सत्तापक्ष कि और से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। क्योकि डॉक्टरो की कमी से पहले ही जूझ रहे इस सीमान्त जिला अस्पताल मे डॉ0 सकलानी जैसे वरिष्ठ सर्जन के स्थानांतरण से निश्चित ही स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित होगी, जब तक उनकी जगह अनुभवी प्रतिस्थानी की नियुक्ति नहीं हो जाती।