ग्रामीणों ने धरती काे हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया

लंबगांव: हरेला पर्व पर वन रेंज लंबगांव, तहसील एंव ब्लाक के अधिकारी कर्मचारियाें, उधान, कृषि विभाग, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें, विभिन्न राजनैतिक दलाें सहित ग्रामीणाें ने प्रतापनगर के तहसील ब्लाक मुख्यालय, राजकीय महाविधालय लंबगांव, नगर पंचायत लंबगांव सेम गांव एंव पट्टी उपली रमाेली भैरव मंदिर के पास खाल नामे ताेक मे सीडीओ टिहरी की और से उपलब्ध कराये गये 300 फलदार एंव चाैडी पत्ती के पाैधाें का पाैधाराेपण कर धरती काे हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया
क्षेत्र पंचायत आरती कलूडा ने नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नं 2 मे पाैधाराेपण कर हरियाली का संदेंश दिया रैका पट्टी के सेम गांव मे हरेला पर्व पर शामिल हुए ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि पाैधे धरती मां के श्रृंगार है धरती पर हरियाली रहेगी ताे हमारा जीवन भी हरा भरा रहेगा इसलिए पाैधाें का राेपण इनके संरक्षण एंव संवर्धन के लिए भी हमे तत्पर रहना हाेगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार चंद्रमाेहन पांडेय, खंड विकास अधिकारी डीसी चमाेली, वन रेंजर हर्षराम उनियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, क्षेञ पंचायत सदस्य आरती कलूडा, नीलम नाैटियाल ,पुरूषाेत्तम पंवार, प्रधान राहुल राणा, धनपाल सिह पंवार, वन दराेगा रविंद्र चमाेली, कृपाल सिह पंवार, संदीप कलूडा, आदि माैजूद थे।