राइका सिलारी में वन्य जीव सुरक्षा गाेष्टी का आयाेजन किया गया
लंबगांव: वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन रेंजर लंबगांव द्वारा पट्टी राैणद रमाेली के राइका सिलारी में वन्य जीव सुरक्षा गाेष्टी का आयाेजन किया गया जिसमें वन दराेगा रविंद्र चमाेली ने छात्र-छात्राओं काे वन्य जीवाें का पर्यावरण संतुलन काे बनाये रखने के महत्वाें पर प्रकाश डाला गया और कहा कि यदि वन्य जीव नही बचेंगे ताे हमारे जंगल समाप्त हाे जायेंगे और धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व खतरे मे पढ जायेगा।
उन्हाेने छात्र-छात्राओं से वन्य जीवाें के प्रति अपने आसपास के लाेगाें काे भी जागरूक कर उनके अंदर वन्य प्राणयाें के प्रति दया, करूणा, एंव प्रेम की भावना जागृत करने का आहवान किया तत्पश्चात छाञ छाञाआें द्वारा वन रेंज लंबगांव के बैनर तले विधालय परिसर से लेकर गांव के पंचायत घर तक वन्य जीव सुरक्षा रैली निकालकर ग्रामीणाें काे जागरूक किया इस, प्रधानाचार्य दीपक कुमार, प्रधान मुकेश रावत, वन वीट अधिकारी कृपाल सिह पंवार, थान सिह रावत, पंकज नेगी, रामेश्वर नेगी, विनीता देवी, पूनम देवी, नंदिनी, आदि माैजूद थे।