उत्तराखंडशिक्षा

प्रतियोगिता में रितांशी ना थपलियाल रही प्रथम

Ritanshi Thapliyal was the first in the competition

लंबगांव । फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव टिहरी में अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में विभागीय परिषद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वेदप्रकाश जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कोलाज प्रतियोगिता ‘अंग्रेजी साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता ’ तथा निबंध प्रतियोगिता  ऑनलाइन एजुकेशन : फायदे एवं नुकसान ’, का आयोजन किया गया। काेलाज प्रतियाेगिता मे रितांशी थपलियाल प्रथम, करिष्मा दितीय, एंव रबिता तृतीय रही
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वेदप्रकाश, विशिष्ट अतिथि डॉ एस. के. पाण्डेय, अंग्रेजी विभाग प्रभारी अनुकृति बडोला व निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ मयंक, डॉ अजीत सिंह राणा, डॉ शुभम उनियाल व डॉ मायनी चौधरी उपस्थित रहे। अंग्रेजी विभाग की प्रभारी अनुकृति बडोला ने साहित्य का जीवन में महत्व विषय पर छात्रों को जानकारी दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button