मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरना रहेगी मेरी प्राथमिकता : वीरेंद्र वालिया…

देहरादून: वार्ड नंबर 96 नवादा से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद ने अपने स्वागत समारोह के अवसर पर कहा कि वार्ड के सम्मानित मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता रहेगी। आम जनता की भावनाओं के अनुरूप ही विकास कार्य आगे बढ़ाये जायेंगे। केन्द्र व राज्य में बीजेपी की सरकार के साथ अब ट्रिपल इंजन भी जुड़ गया है।
विधायक डोईवाला और नवनिर्वाचित मेयर के सहयोग से विकास की गाड़ी को तेज गति मिलेगी। सड़क, बिजली,पानी,सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्यों पर उनका पूरा फोकस रहेगा। सरकारी योजनाओं के हकदार लोगों को पूरा सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने नवनिर्वाचित पार्षद का माल्यार्पण कर आर.के.पुरम की ओर से उनका अभिनंदन किया। प्रो.तलवाड़ ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वालिया जी के मिलनसार व्यवहार और सहयोगी स्वभाव के कारण ही मतदाताओं ने उन्हें विजयश्री दिलवाई है। साईं सृजन पटल शीघ्र ही उनके अभिनंदन में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा।