उत्तरकाशी। पर्यटन विकास विभाग द्वारा आयोजित 7दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहमद अली खान ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के कोर्स का संचालन किया जाता है। इस प्रशिक्षण में स्थानीय युवाओं युवतियों को साहसिक खेलों के प्रति जागरूकता व इसे रोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
क्याकिंग के क्षैत्र में अपार संभावनाएं हैं स्पोर्ट्स के रूप में इसे अपना कर अपने व देश के लिए मैडल ला सकते हैं। इस प्रशिक्षण का संचालन कर रहे गंगा वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर के विक्रम पंवार ने बताया कि उत्तरकाशी में वाटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं राफ्टिंग और क्याकिंग में यदि सरकार क्याकिंग व राफ्टिंग पर ध्यान दे तो ऋषिकेश के बाद दूसरा महत्वपूर्ण डेस्टिनेटिंग बन सकता। मुख्य प्रशिक्षक संदीप व कमल हसन व लोकेन्द्रने बताया कि बच्चों में वाटर स्पोर्ट्स को लेकर बहुत उत्साह है ।