देहरादून। सहकार भारती का प्रांतीय अभ्यास वर्ग 19 व 20 नवम्बर को जयराम आश्रम ऋषिकेश में होगा।
उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एक संचालन समिति का गठन किया गया है।
कार्यक्रम में अपेक्षित व्यवस्था व उनके प्रमुखों का विवरण निम्न प्रकार से है ।
1- व्यवस्था प्रमुख, श्री राजेश वर्मा।
2- संयोजक, श्री अमित शांडिल्य।
3- सहकार गीत, श्रीमती गीता मौर्य व श्रीमती अलका जोशी जी।
4- आवास व्यवस्था, श्री सुधीर जोशी जी व सुश्री सरिता कुड़ियाल जी।
5- भोजन व्यवस्था, श्री देवाशीष जी।
6- मंच सज्जा, श्री विवेक शर्मा जी।
7- मंच संचालन, श्री राजेश वर्मा जी।
8- स्वागत समिति प्रमुख, श्री रमेश चन्देल जी श्री देवेन्द्र चौहान जी, श्री महक सिंह जी, श्री राजेश वर्मा जी व श्रीमती गीता मौर्य जी के साथ।
9- प्रचार प्रसार व्यवस्था, श्री अमित शांडिल्य जी।
10- सूचना व्यवस्था, श्री राजेश वर्मा जी श्री ऋषिपाल चौधरी जी, श्री प्रदीप सिंह जी व श्री विवेक शर्मा जी के साथ।