प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने द्विजिला घाटी में पट्टी रौणद रमोली के ग्राम कोरदी में घर घर जाकर जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद और कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा
जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों में महंगाई, बेरोजगारी और लचर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बीजेपी के खिलाफ रोष दिखाई दिया।
पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महंगाई और बेरोजगारी पर प्राथमिकता से अंकुश लगाने का कार्य करेगी। साथ ही पीएचसी सीएचसी अस्पतालों में डॉक्टर और मशीनरी व्यवस्था पुख्ता करेगी।
पूर्व विधायक ने ग्राम खरोलि की गर्भवती महिला के जिला अस्पताल टिहरी में प्रसव के दौरान मृत्यु होने पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रशाशन पर जिला अस्पताल में हो रही लापरवाही पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
इस माैके पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस प्रतापनगर सबल सिंह राणा, मीडिया अध्यक्ष मनीष कुकरेती, डॉक्टर जय सिंह चौहान, प्रधान बागी अमरजीत सिंह, प्रधान भेंथला चंद्रवीर रावत, उमेद सिंह राणा, राजवीर सिंह, माग सिंह नेगी, प्रधान गैरी राजपूतों की मोहन सिंह नेगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरवीर सिंह भंडारी, वीर लाल गैरोला, मनभावन बगियाल, दीपक बगियाल, लोकेंद्र गैरोला, ज्ञान सिंह रावत, जगमोहन रावत, लख्मी चंद रमोला, सूरत चन्द रमोला, लकी डंगवाल, विवेक गुसाईं आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।