उत्तराखंडराजनीति

सैकड़ों ने थामा “हाथ”, विजयपाल ने मांगा आशीष।

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण विधानसभा के गाजणा क्षेत्र में अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान दूसरे दिन आज कुमारकोट, कमद, ठाण्डी, जालंग, सेम व ब्रह्मपुरी गाँव के भ्रमण पर रहे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक एवं सभाएं कर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा, जिस पर उपस्थित ग्रामीणों ने उत्साह के साथ उनके पक्ष में भारी जनसमर्थन का उद्घोष किया। इसके अलावा गाजणा क्षेत्र में उनके नेतृत्व में हर गांव से लोगों का जुड़ाव भी अनवरत जारी है। आज दूसरे दिवस के भ्रमण के दौरान भी हर गांव से दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।


हर गांव में ग्रामीणों का स्पष्ट रुझान है कि पूर्व सरकार में विधायक रहते सजवाण जी द्वारा गाजणा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये गए है जिस आधार पर उनके पक्ष में यहां के लोग लामबंद हो रहे है। इस मौके पर ग्रामीणों ने 2022 में उन्हें अपार समर्थन के साथ विधानसभा पहुंचाने की बात कही।
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि गाजणा क्षेत्र हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहा है, पूर्व सरकार में हमारे द्वारा इस क्षेत्र में अनेक विकासपरक कार्य किये गए, किन्तु पिछले 5 वर्षों से इस घाटी का विकास रुका हुआ है। शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण यहां के शेक्षणिक संस्थान आईटीआई को बंद किया गया, सड़कों के बुरे हाल है, लोग बेरोजगारी महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने अपने विजन से ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र सहित सम्पूर्ण विधानसभा को एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने का कार्य करेंगे, जो आप सबके सहयोग से संभव हो पायेगा। उन्होंने कांग्रेस के बढ़ते कारवां में जुड़ रहे नए सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब जिस उम्मीद ओर विश्वास से मुझसे जुड़ रहे हो उस विश्वास पर खरा उतरने को हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।

इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, गाजणा पट्टी अध्यक्ष राय सिंह रावत, शीशपाल पोखरियाल, नैन सिंह बिष्ट, बिजेंद्र नौटियाल, किशन सिंह पंवार, द्वारिका प्रसाद, दिनेश राणा, रविन्द्र पंवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button