
प्रतापनगर। विधानसभा प्रतापनगर के पट्टी ढुंगमंदार के क्षेञ के गांवाें मे विगत एक माह से भालू का आतंकलबना हुआ है आतंकी भालू अब तक तक दर्जन भर से अधिक मवेशियाें काे अपना निवाला बना चुका है पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने चिंता जाहिर करते हुये वन विभाग से ग्रामीणाें काे भालू के आतंक से निजात दिलाने तथा पीडित लाेगाें काे उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि ढुंगमंदार क्षेञ के गांवाें मे भालू लाेगाें के घराें तथा छानियाें के छत ताेडकर विगत एक माह से खुंटाें पर बंधे मवेशियाें काे अपना निवाला बना रहा है आतंकी भालू अब तक एक दर्जन से अधिक लाेगाें के मवेशियाें काे अपना निवाला बना चुका है उन्हाेने कहा कि इस संबध मे क्षेञ के लाेग लिखित एंव माैखिक रूप से कई बार विभाग काे अवगत करा चुके है लेकिन विभाग द्वारा अब तक काेई कार्यवाही नही की गयी जिसके चलते क्षेञीय जनतिनिधियाें सहित लाेगाें मे विभाग के प्रति खासा आक्राेश बना हुआ है उन्हाेने चेतावनी दी कि यदि मामले मे विभाग द्वारा शीघ्र ही उचित कदम नही उठाये गये गये आैर पीडित लाेगाें काे मुआवजा नही दिया गया ताे वे उग्र आंदाेलन के लिए बाध्य हाेंगे