
देहरादून। चुनावी वर्ष में सरकार ने विभिन्न पदों पर भर्तियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग में रेजंर्स के 40 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31अगस्त 2021 है। आयोग के सिचव धर्मंद्र सिंह के हस्ताक्षरों से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भर्ती संबंधी अर्हताओं आदि की जानकाारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।