टिहरी। गढ़वाल केंद्रीय विवि एसआरटी परिसर बादशाहीथौल की हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अपर्णा सिंह इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में दिल्ली राजपथ पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेंगी। डॉ. अपर्णा गणतंत्र दिवस परेड में 1 से 31 जनवरी तक दोनों प्रदेशों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की टीम का नेतृत्व करेंगीं। उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिलने पर विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, एसआरटी परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनूप सेमवाल डॉ. सिंह को बधाई दी। परेड में शामिल होने के लिए टीम दिल्ली रवाना हो गई है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2025/01/Sports-Video-2025.mp4?_=1