उत्तराखंडशिक्षासामाजिक

महिमानंद नौटियाल स्मृति मेघावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

देहरादून । अटल उत्कृष्ट स्व० महिमानन्द नौटियाल रा० इ० का ० जिब्या कोटवार वि०स०-चिन्यालीसौड़ जनपद-उत्तरकाशी में अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद डॉ० जनानन्द नौटियाल एवं श्रीमती बिमला नौटियाल (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य) द्वारा महिमानंद नौटियाल स्मृति मेघावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा2022 मे प्रथम 6 , छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र व छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में डॉ० जनानन्द नौटियाल ने कहा कि वे राजकीय इण्टर कॉलेज व क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगें। पिछले वर्ष 5 कम्प्यूटर और प्रिंटर दिए थे और हर वर्ष स्वर्गीय महिमानंद जी की स्मृति में मेरिट में आने वाले छात्रों को नकद राशि प्रदान को जायेगी

इस अवसर पर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों श्री जयवीर सिंह महर ( अंग्रेजी) सोहन लाल गौड़ (संस्कृत), सुभाष चन्द्र गौड (जीव विज्ञान)

कविता भट्टमें सम्मानित किये गये।

इस अवसर पर ग्राम टिपरा के दून मेडिकल कालेज से एमबीबीएस कर रहे रशुभम गौर द्वारा छात्रों की कैरियर काउंसलिंग भी की गई प्रधानाचार्य

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विमला नौटियाल ने कहा कि उनके प्रयासों से नया इंटरकालेज भवन निर्माण पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन शीघ्र होगा साथ ही ncc खुलवाने के प्रयास किए जा रहे है

इस अवसर प्रधानाचार्य श्री जय वीर मेहर द्वारा कॉलेज की कुछ अन्य समस्याओं को भी रखा था कि उन्होंने इस प्रकार के मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित करने पर नौटियाल परिवार का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर धर्मानन्द नौटियाल ,चिरंजी प्रसाद अवस्थी,विजय बडोनी,जय प्रकाश भट्ट,रामचन्द्र नौटियाल, हरीश नौटियाल, बालेन्द्र भण्डारी (अध्यक्ष अभिभावक संघ) बालगोविंद भट्ट

आदि समारोह मे उपस्थित रहे व अपने विचार रखे।रा

मचन्द्र नौटियाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button