देहरादून। रविवार को आयुष हॉस्पिटल एंड वैलनेस सेंटर रिंग रोड देहरादून में आयोजित निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में 280 रोगी रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क औषधि वितरण भी की गई।
रोगियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा नाड़ी परीक्षण, ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर ,बोन मैरो डेंसिटी (बीएमडी) आदि जांचें कर स्लिप डिस्क गठिया अनिद्रा पोस्ट कोविड-19 कॉम्प्लिकेशंस के रोगियों नसों के रोगियों को आयुर्वेदिक औषधि, पंचकर्म चिकित्सा,मर्म चिकित्सा ,क्षार सूत्र चिकित्सा, फिजियो थेरेपीयोग योग चिकित्सा से रोगों का इलाज किया गया। रोगियों को विभिन्न रोगों से लड़ने के लिए अच्छा आहार बिहार खाने की सलाह दी गई । इस अवसर पर 16 वर्ष तक के बच्चों को शारिरिक एवं मानसिक यूमीनीटी बढ़ाने हेतु निशुल्क स्वर्ण प्राशन किया गया।
शिविर का शुभारंभ पार्षद नरेश रावत एवं हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक श्रीमती विमला नौटियाल द्वारा किया गया इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक एवं सुप्रसिद्ध पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर जे०एन०नौटियाल ने कहां की हम अपने आहार विहार, लाइफस्टाइल ठीक कर अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकते है और कोरोना ऐसी महामारी से स्वयं को बचा सकते है । डॉ नौटियाल ने कहा कि सभी पैथी के चिकित्सकों को डॉक्टर्स सोशल रिस्पांसिबिलिटी( ष्ठस्क्र) के तहत समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि पंचकर्म चिकित्सा से विभिन्न प्रकार के असाध्य रोग भी ठीक हो सकते हैं तथा स्वस्थ लोग भी समय-समय पर पंचकर्म चिकित्सा करवा कर भविष्य होने वाली में कैंसर जैसी भयावह बीमारी से बच सकते हैं उन्होंने उन्होंने बताया कि कि अगला निशुल्क चिकित्सा शिविर 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा
इस अवसर पर पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ०जे० एन० नौटियाल क्षारसूत्र विशेषज्ञ डॉ० सुनील पांडे, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ०सपना डिमरी ,डॉ० दिव्यानी सेमवाल डॉ० राधा भट्ट, हिमांशुभट, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अरविंद भट्ट योगाचार्य रमेश शर्मा राजेश ,कमलेश, आरती आदि उपस्थित रहे।