उत्तराखंड

लंबगांव: ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियाेगिता संपन्न, ये रहे विजेता

लंबगांव: ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे आयाेजित माध्यमिक स्तर की ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियाेगिता पुरूषकार वितरण के साथ संपन्न हाे गई है प्रतियाेगिता समापन के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने विजेता, उपपविजेता टीमाें काे पुरूषकृत किया और कहा कि मानसिक एंव शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खोल जरूरी है उन्हाेने राज्य सरकार से विधालयाें काे दी जाने वाली क्रीडा प्रतियाेगिताओं की धनराशि काे बढाने एंव सरकारी स्कूलाें की भांति अशासकीय स्कूलाें काे भी क्रीडा धनराशि दिये जाने की मांग की ब्लाक मुख्यालय खेल मैदान मे संपन्न हुई।

कबड्डी प्रतियाेगिता मे अंडर 14 बालक वर्ग मे इंटर काॅलेज मांजफ विजेता, एंव राइका झांझरधार उपविजेता रहा जबकि इसी प्रतिस्पर्धा बालिका वर्ग मे राइका गलियाखेत विजेता एंव राइका मिश्रवाणगांव उपविजेता रहा इसी प्रतिस्पर्धा अंडर 17 मे राइका लंबगांव विजेता रार्इका प्रतापनगर उपविजेता जबकि बालिका वर्ग मे राइका देवताधार एंव राइका लंबगांव क्रमश: विजेता एंव उपविजेता रहे अंडर 19 मे बालक वर्ग मे राइका प्रतापनगर विजेता एंव राइका गलियाखेत उपविजेता रहा तत्पश्चात समापन कार्यकेरम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने विजेता उपविजेता प्रतिभागियाें काे पुरुषकृत किया इस माैके पर इस अवसर पर क्रीडा समन्वयक नरपाल नकाेटी, व्यायाम शिक्षक नरेश रांगड आजाद बिष्ट, आनंद राणा, दिनेश बगियाल, प्रताप राणा, अनिल कलूडा, बिक्रम सिह आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button