उत्तराखंड
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत नें गठित की समन्वय समिति
देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत जी नें दल की मजबूती के लिए समन्वय समिति का गठित किया। जिसका कार्य अन्य सामाजिक, सरोकारों से जुड़े सभी संगठनों एवं आंदोलनकारी संगठनों से संपर्क कर राज्य के हित में वैचारिकता स्थापित कर राज्य के हितों के सवालों को मजबूत करने का होगा। उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में सभी संघर्ष रहा इसलिए राज्य को हितों को सर्वोपरि मानते हुए दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत जी का यह प्रयास हैं। समन्वय समिति में सर्व श्री सुनील ध्यानी, श्री महेन्द्र सिंह रावत, श्री विपिन रावत, श्री विजय बौड़ाई, श्री विजयन्त सिंह निजवाला, श्री सुशील उनियाल, श्री जगदीश सिंह कठायत,श्री विजेंद्र रावत होंगे।