टीएमयू की मूट कोर्ट प्रतियोगिता में चार टीमें सेमीफाइनल में
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से चार दिनी लॉ फेस्ट का समापन आज, सभी विजेता टीम होंगी पुरस्कृत, न्यायपालिका और टीएमयू के आला अफसर रहेंगे मौजूद
ख़ास बातें
लॉ स्टुडेंट्स में गज़ब की स्पोर्ट्समैनशिप
जजमेंट राइटिंग और लॉ क्विज में भी स्टुडेंट्स की मेधा परखी
विधि महोत्सव से स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास में अकादमिक, शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास होगाः प्रो. दीक्षित
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से चार दिनी लॉ फेस्ट में दो दिनी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है । मूट कोर्ट प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों में 78 स्टुडेंट्स ने हिस्सा लिया। 26 में से 10 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि 10 में से 04 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
इस मौके पर स्ट्रीट प्ले भी हुए, जिनमें 28 स्टुडेंट्स की 04 टीमों ने प्रदर्शन किया। स्ट्रीट प्ले में बतौर जज प्रो. हरबंश दीक्षित, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एसके सिंह, डॉ.माधव शर्मा आदि शामिल रहे। प्रो.दीक्षित बताया, इस प्रकार के विधि महोत्सव से स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास में अकादमिक, शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास होता है। लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सुशील कुमार सिंह ने फेस्ट को छात्रों के लिए उपयोगी बताया।
उल्लेखनीय है, इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुई कैरम और चौस की 10 प्रतियोगिताओं में कड़े मुकाबले हुए। इसके अलावा जजमेंट राइटिंग और लॉ क्विज में भी स्टुडेंट्स ने अपनी मेधा दिखाई। लॉ फेस्ट के तहत अब तक चौस एवं कैरम प्रतियोगिताओं के अलावा छात्र-छात्राओं के अकादमिक ज्ञान को लॉ क्विज एवं जजमेंट राइटिंग से परखा गया है।
मूट कोर्ट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में से बेस्ट रिसर्चर्स का चयन कर लिया गया था। लॉ-क्विज के संयोजक डॉ. कृष्ण मोहन मालवीय ने बताया कि प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्न छात्र-छात्राओं को विधि विषय में न्यायिक सेवा की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों से सम्बंधित हैं।जजमेंट राइटिंग के संबंध में डॉ. सुशीम शुक्ला ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से लॉ स्टुडेंट्स की न्यायिक निर्णय की परख एवं समझ की पृष्ठभूमि की बात कही।
खेलकूद संयोजक योगेश गुप्ता ने बताया कि स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी उत्साह से लबरेज़ दिखे। लैक्स कार्निवल के समन्वयक श्री सौरभ बटार ने बताया कि इस फेस्ट में स्टुडेंट्स का उत्साह बेमिसाल है।
9 नवंबर यानी कल समापन समारोह में सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा,जिसमें न्यायपालिका और टीएमयू के आला अफसर मौजूद रहेंगे ।कार्यक्रम में फैकल्टीज़ डॉ. विष्णानंद दुबे, डॉ. कृष्णमोहन मालवीय, डॉ. करिश्मा अग्रवाल, मिस राधा बिज, श्री अक्षय भार्गव, श्री योगेश गुप्ता, डॉ. बीआर मौर्य, श्री अपार शर्मा, श्री डीसी गौतम, डॉ. प्रदीप कश्यप के संग-संग लॉ रिसर्च स्कॉर्ल्स आदि की मौजूदगी रही।