उत्तराखंड
कर्णप्रयाग कालेज में नैक प्रोत्साहन धनराशि से क्रय किया एलईडी
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में शनिवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने नैक प्रत्यायन में बी ग्रेड मिलने पर प्राप्त धनराशि के अंतर्गत कला संकाय पीजी ब्लाक में बिग स्क्रीन एलईडी का शुभारंभ किया। प्राचार्य के अनुसार शासन और विभाग द्वारा इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। इस सुविधा से रिकार्डेड लेक्चर का फायदा भी विद्यार्थियों को मिलेगा। शुभारंभ के अवसर पर समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। संयोजक डा.मदन लाल शर्मा ने बताया कि समय सारिणी के अनुसार सभी विभाग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।