अतिवृष्टि से हुए नुकसान के सन्दर्भ मे जिलाधिकारी से मिले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट जी से मुलाक़ात कर लगातार हो रही भारी बारिश से अनेक गाँवों मे उपजी भू-धंसाव व भूस्खलन से प्रभावित ग्रामीणों की पेयजल, सम्पर्क मार्ग व अन्य समस्याओं के निदान हेतु वार्ता की।
ज्ञात हो कि गत दिन उन्होंने वि0खं0 डुंडा के अतिवृष्टि से प्रभावित बरसाली क्षेत्र के विभिन्न गाँवों का दौरा किया जहाँ प्रभावित ग्रामीणों ने उनके संज्ञान मे कुछ मुलभुत समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की, जिस सम्बन्ध मे आज उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण की बात कही।
इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी डुंडा को भी अवगत कराया कि ग्रामीणों की लगभग सैकड़ों हे0 भूमि मय फसलों के तबाह हो गई। जबकि संपर्क मार्ग, नहरें, पेयजल योजनाएं, पैदल पुलिया व मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मोटर पुल व दो आरसीसी पैदल पुल और एक लोहे का पैदल पुल पूरी तरह से बाढ़ की भेंट चढ़ गये। सिंगोट मे दो आवासीय भवन पूरी तरह भूस्खलन की जद मे है। यही हाल रानों की गाढ़ मे भी हुआ है, यहाँ भी ग्रामीणों की कृषि भूमि मय फसलों के तबाह हुई है, साथ ही गांव के सम्पर्क मार्ग , नहरे व पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है।
इस दौरान सिंगोट गांव मे गंभीर पेयजल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से सुचारु जलापूर्ति हेतु यथोचित कदम उठाये जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने उनके संज्ञान मे आये तमाम मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल करने की बात कही।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, गेंवला प्रधान व प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बृजपाल रजवार, महावीर नेगी, अनिल रावत, राजकेंद्र थनवान, सुदेश रावत, जसपाल पंवार आदि मौजूद रहे।