पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर जनपद के राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी,3 यू के बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और छात्र छात्राओं हेतु पोस्टर बैनर, स्लोगन,पेंटिंग, निबंध, भाषण, अंतरिक्ष क्विज प्रतियोगिता का कैडेट स आयोजन किया गया जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट आकाश, कैडेट कन्हैया तथा भाषण प्रतियोगिता में कैडेट अदिति सिंह, कैडेट सलोनी चौहान तथा निबंध में कैडेट दीप्ती राणा, कैडेट नवीन, कैडेट अन्नराज कुमाईं, कैडेट काजल पंवार, कैडेट सिद्धांत ने स्थान प्राप्त किया l
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन लोकेन्द्र परमार ने कैडेट्स को अंतरिक्ष और अंतरिक्ष अनुसन्धान के महत्व बिषयक जानकारी दी गई l इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी हर्षा रावत द्वारा एनसीसी कैडेट्स और छात्रो को मार्गदर्शन किया गया l
प्रधानाचार्य बी एस राणा द्वारा भी छात्रों और कैडेट्स को सम्बोधित किया गया l
पीएम श्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञानं शिक्षक सुनील सेमवाल, संजय जगूड़ी, प्रभाकर सेमवाल, शैलेन्द्र नौटियाल, नरेश राणा, दीपक भट्ट सहितसमस्त स्कूल स्टॉफ एवं एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर रोबिन राणा, अंडर ऑफिसर, सुमित नेगी, अंडर ऑफिसर सुरुचि मखलोगा, सार्जेंट राजन, सार्जेंट मनीष,सार्जेंट करन ने सहयोग किया l