लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम में 446 दीदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया

आज माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के द्वारा लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम किया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद उत्तरकाशी से समस्त विकास खण्डों की लखपति 446 दीदियों द्वारा प्रतिभाग  किया गया, उक्त  लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम में संबंधित क्लस्टर लेवल फेडरेशन, 175 स्वयं सहायता समूह को सीआईएफ,06 सीसीएल एवं100  आर एफ के चेक वितरण किए गए, मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन द्वारा कहा गया कि जनपद में इस वर्ष 3150 महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाना है, जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं से लखपति दीदियों को लाभ दिया जाना है ,जिस हेतु ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर कार्य योजना बन गई है, ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिकी में और प्रगति हो सके।
इस अवसर पर समस्त विकासखंड के खंड विकास अधिकारी तथा जनपद स्तर से जिला मिशन प्रबंधक जिला थेमेटिक एक्सपर्ट, ब्लॉक मिशन प्रबंधक आदि द्वारा प्रतिभा किया गया।
 
				




