उत्तराखंड

राजकीय इंटर कॉलेज कण्डारी में “कोना कक्षा का” शुभारंभ

उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कण्डारी में “कोना कक्षा का” शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष गौड़ ने विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के बीच इसका उद्घाटन किया।

विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत धाद संस्था द्वारा कक्षा के विकास हेतु “कोना कक्षा का” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसमें कक्षाओं को पुस्तकें, खेल, पर्यावरण और शिक्षण सामग्री उपलब्ध की गई है। इसमें संस्था के गणेश उनियाल, सुभाष गौड़ एवं इंदर सिंह नेगी का विशेष सहयोग रहा। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से भी बच्चों के लिए रोचक पुस्तकें, बाल साहित्य व पत्रिकाएं आदि प्रदान की गई हैं। जिसमें संजय सेमवाल, संजय भट्ट व रमेश लाल का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम संयोजक सुरक्षा रावत ने बताया कि “आज मोबाइल के दौर में बच्चे पुस्तकों से दूर होते जा रहे हैं। पुस्तकों से दोस्ती करना बहुत ज़रूरी है। पाठ्य पुस्तकों के साथ अन्य रोचक पुस्तकों, पत्रिकाओं एवं खेल- सामग्री के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व में लगातार निखार आयेगा। यहां दैनिक अख़बार के साथ, सामान्य ज्ञान और प्रतियोगितात्मक पुस्तकें भी मौजूद रहेंगी। बच्चे खाली समय का भरपूर उपयोग कर पाएंगे।”

मुख्य अतिथि सुभाष गौड़ ने इस ख़ास पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “जरूरतमंद छात्रों एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के किसी भी ज़रूरी कार्य में, मेरा पूरा सहयोग रहेगा।”

“कोना कक्षा का” की सज्जा में छात्र आयुष, सचित, जय किशन, ऋषभ, अनिरुद्ध, अशोक, अजय, सत्यम, आयूष एवं ख़ुशी आदि का सराहनीय योगदान रहा। बच्चे इन पुस्तकों को घर भी ले जा सकते हैं। इसका रखरखाव एवं संचालन छोटे बच्चों के द्वारा ही किया जाएगा।

इस सराहनीय पहल को मूर्त रूप देने में प्रधानाचार्य नरेश रावत, शिक्षक इंदर सिंह नेगी, नितेश चौहान, रमेश लाल, अनिल बहुगुणा और सुरक्षा रावत का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर दीवान सिंह नेगी, अनिता जोशी, राजेश, फौजदार सिंह, श्रीप्रकाश नौटियाल, प्रकाश भंडारी, बिशंभर नौटियाल, अश्वनी पंवार, आकांक्षा कैंतुरा, देव सिंह रांगड़ एवं सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button