आगामी रामलीला के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन

रविवार के दिन नई टिहरी, बौराड़ी मे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण मे आगामी रामलीला के सफल आयोजन को लेकर नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने की। बैठक में रामलीला को पिछली बार से अधिक भव्य और हाईटेक रूप देने पर विस्तार से चर्चा की गई।
रामलीला समिति से जुड़े देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला को अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके तहत दर्शकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव:
1. दर्शकों की सुविधा हेतु परिवहन व्यवस्था: शहर के विभिन्न हिस्सों से रामलीला स्थल तक आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए नगरपालिका परिषद एवं निजी विद्यालयों के संचालकों से सहयोग का निवेदन किया जाएगा।
2. नवीन कार्यकारिणी का गठन: आगामी 27 फरवरी, गुरुवार, शाम 5 बजे गीता भवन में अगली बैठक आयोजित की जाएगी।इस बैठक में समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
3. रामलीला के प्रचार-प्रसार हेतु समिति का गठन: आयोजन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक विशेष प्रचार समिति बनाई जाएगी, जो विभिन्न प्रचार माध्यमों के माध्यम से अधिकतम दर्शकों को जोड़ने का कार्य करेगी।
बैठक में समिति के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, देवेंद्र नौडियाल, राकेश लाम्बा, अमित रतूड़ी, ज्योति डोभाल, नवीन सेमवाल, रविश उनियाल, कांति उनियाल, अमित पंत, मनोज शाह, कमल सिंह महर, राजेंद्र सिंह असवाल, सुनील बधानी, मनोज राय, अनुराग पंत, लववीर चौहान, नंदू बाल्मीकि, हरीश घिल्डियाल, देशभूषण जोशी, महिपाल नेगी, गंगाभगत, राजीव रावत सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं रामलीला प्रेमी उपस्थित रहे।
समिति ने सभी भक्तों एवं नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे भव्यता प्रदान करें।