टीएमयू ग्रेविटास में बीडीएस इंटर्न्स नई चैंपियन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से कल्चरल और स्पोर्ट्स एक्टिविटी ग्रेविटास-3.0 का पुरस्कार वितरण समारोह, कल्चरल नाइट और फ्रेशर पार्टी में जलवा ही जलवा
ख़ास बातें
कल्चरल नाइट में खूब थिरके फैकल्टीज़ और भावी डॉक्टर्स
रैंप वॉक में जुदा-जुदा अंदाज में नज़र आए डेंटल के गुरूजन
फ्रेशर पार्टी वंडरवर्स में रिषभ मिस्टर तो रिशिका मिस फ्रेशर
लिटरेरी इवेंट में एमडीएस की टीम शान-ए-खालसा का दबदबा
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित कल्चरल और स्पोर्ट्स एक्टिविटी ग्रेविटास-3.0 में बीडीएस इंटर्न्स की टीम- रीगल राजपूताना ने सर्वाधिक 214 प्वाइंट्स बनाकर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया। दूसरी ओर कल्चरल नाइट में डांस, सिंगिंग, फैशन शो और हास्य नाटक सरीखी प्रतियोगिताओं में डेंटल के भावी डॉक्टर्स ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। रैंप वॉक में फैकल्टीज़ जुदा-जुदा अंदाज में नज़र आईं। ग्रुप डांस में एमडीएस की टीम- शान-ए-खालसा अव्वल रही। लिटरेरी इवेंट में शान-ए-खालसा का जलवा रहा, जबकि फ्रेशर पार्टी- वंडरवर्स में बीडीएस के रिषभ चौरसिया मिस्टर फ्रेशर और रिशिका जैन मिस फ्रेशर बनीं। विजेता स्टुडेंट्स को मेडल और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स भी वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह, कल्चरल नाइट और फ्रेशर पार्टी में डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन मेडिकल प्रो. एसके जैन, पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, प्रो. पीयूष मित्तल, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।
स्पोर्ट्स में रीगल राजपूताना ने 137, कल्चरल में 49.5 और लिटरेरी इवेंट में 28 प्वाइंट्स प्राप्त किए। एमडीएस की टीम- शान-ए-खालसा 173 प्वाइंट्स के संग दूसरे, जबकि बीडीएस फर्स्ट ईयर की टीम- राइजिंग सूर्यवंशी ने 141 प्वाइंट्स प्राप्त किए और तीसरे स्थान पर रही। ग्रेविटास की स्पोर्ट्स प्रतियागिताओं- क्रिकेट, बैडमिंटन सिंगल्स और टेबल टेनिस में शान ए खालसा, वालीबाल में बीडीएस थर्ड ईयर की टीम- डेशिंग डैक्कन, बास्केटबाल, बैंडमिंटन डबल्स और 100 और 200 मीटर दौड़ में रीगल राजपूताना विजेता रहीं। सोलो सिंगिंग में डेशिंग डैक्कन की अंजलि गोले ने बाजी मारी तो ग्रुप सिंगिंग में डेंटल के यूजी/पीजी स्टुडेंट्स का रॉकस्टार बैंड अव्वल रहा। फैशन शो के जरिए स्टुडेंट्स ने अनेकता में एकता का संदेश दिया। हास्य नाटक के जरिए डेंटल स्टुडेंट्स ने कॉलेज लाइफ की मस्ती को दिखाया। फ्रेशर पार्टी वंडरवर्स में मिस और मिस्टर फ्रेशर के अलावा प्रवचन जैन को मिस्टर टैलेंट और तरुन प्रीत कौर को मिस टैलेंट के टाइटल्स दिए गए। स्टुडेंट्स अवनीश सिंह को मिस्टर पर्सेनेलिटी और उन्नति जैन को मिस पर्सेनेलिटी के खिताब से नवाजा गया। छात्र प्रिंस प्रियम मिस्टर कॉन्फिडेंस तो अनुष्का वार्ष्णेय मिस कॉन्फिडेंस बनीं। इस मौके पर डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. शिल्पी गुप्ता, डा. शलभ कुमार, डॉ. शिवांग सतीश आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। संचालन डॉ. अनुष्का जैन ने किया।