उत्तराखंड
प्रजापति नौटियाल को मिली डॉक्टरेट मानद उपाधि…

प्रजापति नौटियाल को दिल्ली में प्रधान मंत्री संग्रहालय तीन मूर्त्ति भवन में विश्व संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त honoarary डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया गया l
इस दौरान IAS रश्मि सिंह, सेलीबिटी राकेश बेदी, इलिना टुटेजा, सीईओ अभिमन्यु सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर विशाल, महामंडलेश्वर स्वामी जी उपस्थित रहे l अनेक प्रांतों से आए हुऐ 200 समाज सेवी लोगों को बिभिन्न कार्यों के लिए मानद उपाधि से अलंकृत किया गया l