
कुवैत में शेफ के पद पर कार्यरत कोटद्वार के युवक से साइबर ठगों ने मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 30.54 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने फेसबुक लिंक और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उसे फर्जी निवेश में फंसा लिया। मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है।
ऐसे फंसा ठगों के जाल में
• पीड़ित योगेंद्र रावत, निवासी उमरावनगर, कोटद्वार, कुवैत में नौकरी करते हैं।
• फेसबुक पर आए एक निवेश लिंक पर क्लिक करने से वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए।
• 7 जुलाई को ‘स्नेहा सरदा’ नामक महिला ने उन्हें बताया कि यह मार्केटिंग एप है और आधार कार्ड से खाता खोलने को कहा।
• इसके बाद ग्रुप के अन्य सदस्य उन्हें शेयर बाजार में उत्पाद खरीदने और निवेश करने को प्रेरित करने लगे।
शुरुआत में मिला नकली मुनाफा
• 15 जुलाई को 10 हजार रुपये निवेश पर ठगों ने सिस्टम में 5 हजार रुपये का लाभ दिखाया, पर निकालने नहीं दिया।
• 22 जुलाई को 55 हजार रुपये लगाने पर भी अधिक मुनाफा दिखाया गया।
बड़े मुनाफे का लालच
• ‘थीना मित्रान’ नामक महिला ने उन्हें बड़ी रकम निवेश करने पर 200-300% मुनाफा देने का झांसा दिया।
• युवक ने 18 लाख रुपये एक साथ लगा दिए।
• अलग-अलग तारीखों में कुल 30.54 लाख रुपये निवेश करवा लिए गए।
खाली हो गए खाते, गोल्ड लोन तक लिया
• सिस्टम में मुनाफा डेढ़ करोड़ रुपये दिखाया गया, लेकिन निकालने नहीं दिया गया।
• रकम जुटाने के लिए युवक ने गोल्ड लोन लिया और अपनी सारी बचत भी लगा दी।
• सभी खाते खाली होने पर ठगी का पता चला।