सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला में एक शोक सभा का आयोजन किया गया

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें तिमली पट्टी दोगी,टिहरी गढवाल निवासी हाल निवास भजनगढ(कैलाश गेट) वरिष्ठ सदस्या श्रीमती दर्शनी देवी भण्डारी उम्र 87 वर्ष के आकस्मिक निधन होने पर उनका अन्तिम संस्कार श्री पूर्णानंद घाट पर किया गया। उनके चारों पुत्र राजेन्द्र,देवेन्द्र, गोविंदऔर शैलेन्द्र ने चिता को मुखाग्नि दी।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संगठन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की।शोक व्यक्त करने वालों में शूरवीरसिंह चौहान,जबर सिंह पंवार,भगवती प्रसाद उनिपाल,गोपाल दत्त खण्डूडी,विजेन्द्र सिंह रावत,दयाल सिंह भण्डारी,धूमसिंह,खुशहालसिंह भण्डारी,विनोद कुकरेती,सतीश सेमवाल,चिन्ता मणि सेमवाल, शूरवीरसिंह असवाल,राजेश चमोली,वीरेंद्रमोहन सजवाण,रामाश्रय सिंह,विनोद कुकरेती,सतीश सेमवाल,कान सिह पुण्डीर, गोरासिंह पोखरियाल आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।