उत्तराखंड

रोगियों के प्रति सेवाभाव का क्षेत्र है नर्सिंग पेशा – बीएससी नर्सिंग के नए बैच ने ली शपथ

एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में वर्ष 2025 बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रथम वर्ष के नए बैच के लिए स्वागत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि नर्सिंग सेवाभाव का क्षेत्र है और नर्सिंग स्टूडेन्ट्स को चाहिए कि वो अस्पताल में सेवाकाल के दौरान बीमार और पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए समर्पित रहें।

संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित द्वीप प्रज्जवलन और शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग प्रथम वर्ष (बैच 2025) की छात्राओं को अनुशासन और सेवाभाव के प्रति फ्लारेंस नाईंटिगेल शपथ दिलायी गयी। काॅलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वाधान में संपन्न हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह की मुख्य अतिथि उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल की रजिस्ट्रार डाॅ. मनीषा ध्यानी ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करने का एक माध्यम भी है।

उन्होंने कहा कि एक अच्छी नर्स केवल रोग को ठीक करने की क्षमता से नहीं, बल्कि दूसरों को गरिमा और सांत्वना देने की करुणा से परिभाषित होती है। नर्सिंग पेशे को उन्होंने भरोसे, देखभाल, ईमानदारी, मानवता और जिम्मेदारी का प्रतीक बताया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने नर्सिंग स्टूडेन्ट्स को नर्सिंग पेशे की शिक्षा में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि सेवाभाव के इस क्षेत्र में आगे चलकर प्रत्येक रोगी की देखभाल करने के लिए समर्पण की आवश्यकता होती है। प्रो. मीनू सिंह ने नर्सिंग को टीम वर्क का पेशा बताते हुए नर्सिंग शिक्षा में “ऑफिसर-लाइक क्वालिटी” (अधिकारी जैसी गुणवत्ता) को शामिल करने का सुझाव दिया।

काॅलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो. (डॉ.) स्मृति अरोड़ा ने नए बैच को शुभकामनाएँ देते हुए नर्सिंग कॉलेज की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह शपथ एक औपचारिक वचन है जिसके माध्यम से नर्सें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने, रोगियों की गरिमा बनाए रखने और नर्सिंग पेशे के नैतिक मूल्यों का पालन करने का संकल्प लेती हैं। समारोह को डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री बलिजा, चीफ नर्सिंग ऑफिसर डाॅ. अनिता रानी कंसल और अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि काॅलेज ऑफ नर्सिंग में प्रत्येक नए बैच के स्टूडेन्ट्स के लिए द्वीप प्रज्ज्वलन समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। यह समारोह उनके नर्सिंग पेशे में प्रवेश का प्रतीक है और नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित होता है। इस अवसर पर ऋषि नर्सिंग न्यूज लेटर और कम्युनिटी नर्सिंग ओएससीइ चेकलिस्ट का विमोचन भी किया गया। इस दौरान काॅलेज की फेकल्टी सुश्री रुपिंदर देओल सहित अन्य फेकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में प्रथम बैच के स्टूडेन्ट्स मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button