उत्तराखंड

टीएमयू मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी के नए सेल का उद्घाटन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एनएएमएस सेल की स्थापना चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में शैक्षणिक सहयोग, व्यावसायिक विकास और अनुसंधान उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की दिशा में मील का पत्थर होगी साबित

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी- एनएएमएस के उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने एनएएमएस के नए सेल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. प्रसाद बोले, टीएमयू में एनएएमएस सेल की स्थापना चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में शैक्षणिक सहयोग, व्यावसायिक विकास और अनुसंधान उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा, यह सेल फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स के बीच अंतर्विषयक अनुसंधान, क्षमता निर्माण और ज्ञान के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगी। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी का उद्देश्य सक्रिय संस्थागत साझेदारी के जरिए चिकित्सा शिक्षा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के बीच सेतु को मजबूत करना है। इस मौके पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। टीएमयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह को एनएएमएस सेल के कन्वीनर, प्रो. एस. बाली को कोर्डिनेटर और प्रो. मजहर मकसूद को सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ मेडिकल के डीन एकेडमिक्स प्रो. एसके जैन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा के संग-संग प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, चिकित्सा विशेषज्ञों आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। मेडिकल कॉलेज की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन प्रो. राजुल रस्तोगी कहते हैं, इस सेल की स्थापना से न केवल रिसर्च का प्रमोशन होगा, बल्कि टीएमयू के मेडिकल रिसर्चर्स को इंटरसिटी, इंटर स्टेट और नेशनल स्तर पर भी इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च करने की राह आसान होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button