देहरादून । भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सभी 70 सीटों के दावेदारों के नामों पर विचार करने के बाद सूची केंद्रिय नेतृत्व को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि पार्टी रविवार को अपनी पहली सूची जारी कर देगी मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिर खटीमा से ही पार्टी का चहरा होंगे। पुर्व मुख्यमंत्री त्रवेंद्र रावत डोइवाला से ही चुनाव लड़ेंगे। हरक सिंह रावत को पार्टी इस बार केदारनाथ से चुनाव लड़ सकती है। कुछ मौजूदा विधायकों के पत्ते भी कट सकते हैं। एसे क्षेत्रों में प्रत्याशियों का पैनल भेजा गया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में विधायकों के टिकट को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू हो गया है. ऐसे में आज देहरादून में बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Committee meeting) हुई. उत्तराखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
बता दें कि आज बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की. बैठक के बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा की गई है. इसके बाद प्रत्याशियों के नाम शार्ट लिस्ट किए गए. ये लिस्ट कल केंद्रीय चुनाव कमेटी को सौंपी जाएगी, जहां इन नामों पर फाइनल चर्चा होगी. इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शार्ट लिस्ट हुए प्रत्याशियों के नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है. सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले मंडल स्तर पर चर्चा हुई. उसके बाद जिला स्तर पर चर्चा हुई. अब प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक फिर बार साफ किया है कि वो खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि खटीमा उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है, इसलिए वह खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खटीमा से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, पार्टी का जो भी निर्णय होगा और वह उसके लिए तैयार हैं। सूत्रों की माने तो गंगोत्री सीट पर पार्टी शांती रावत को टिकट दे सकती है वह पूर्व विधायक गोपाल रावत की पत्नी है, पार्टी ने गंगोत्री से पैनल में सूरत राम नौटियाल, बुद्धि सिंह पंवार एवं सुरेश चौहान का नाम भी भेजा है। प्रतापनगर में विधायक विजय पंवार के साथ ही राजेष्वर पैनूली का नाम भी शामिल है वहीं यमनोत्री में क्षेत्रिय समिकरणों को देखते हुए विधायक केदार सिंह रावत के साथ ही रामसुंदर नौटियाल और जगबीर भंडारी का नाम भी पैनल में भेजा गया है।