देहरादून | आज पूरे विश्व में कैंसर जैसी भयावह बीमारी पूरे विश्व में फैल रही है यह हमारी लाइफस्टाइल फूड हैबिट एडल्ट्रेट फूड से महामारी का रूप ले रही है।
आज कैंसर दिवस पर आयुष हॉस्पिटल में कैंसर जागरुकता गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर के संबंध में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे आयुष हॉस्पिटल के निदेशक एवं पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ0 जे0एन0 नौटियाल ने कहा यदि हम अपनी जीवन शैली अच्छी बनाएं अपना खान-पान अच्छा रखें समय-समय पर शरीर का शोधन पंचकर्म चिकित्सा के द्वारा करते रहें तथा योग आदि का दैनिक अभ्यास करें तो निश्चित रूप से ही हम कैंसर जैसी भयावह बीमारी को मात दे सकते हैं यह एक ऐसी बीमारी है जिसका होने के बाद बहुत कुछ करने के बाद भी बहुत अधिक सफलता हाथ नहीं लगती है इसका मुख्य कारण हमारी जीवन शैली एवं आधुनिकता की दौड़ है और यह बीमारी उच्च वर्ग में भी बहुत अधिक देखी जा रही है विशेष रुप से जो लोग अपने कैरियर की दौड़ में अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और अपनी लाइफ स्टाइल फूड हैबिट कई प्रकार के नशे इसमें किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन कर , कैंसरकारक सौंदर्य जीवन प्रसाधन सामग्री एवं कई प्रकार की कैंसर कारक औषधियों का निरंतर प्रयोग से या बिमारी अधिक बढ़ रही है
इसी से बचने के हमें सर्वप्रथम अपने किचन को वेस्टर्न फूड से मुक्त करना होगा साथ ही समय समय पर पंचकर्म चिकित्सा से शरीर का शोधन करना अति आवश्यक है पंचकर्म चिकित्सा से शरीर में फ्री रैडिकल जो कि कैंसर के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं बाहर निकलते हैं और कैंसर जैसी भयावह बीमारी से व्यक्ति बच सकता है । यदि आपके शरीर में कोई सूजन, गांठ या आपके वजन बहुत घट जाना, शरीर की किसी भी अंग में कोई परिवर्तन दिखना शुरु हो तो तत्काल चिकित्सालय में दिखाए ताकि आप की समय रहते बीमारी पता चल सके। महिलाएं अपनी बिमारियों को शर्म के कारण छुपाती हैं जिससे उनको बीमारियों का पता बहुत देर में लग पाता है| गोष्ठी में डा0सुनील, डा0मानसी, डॉ दिव्या नेगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए
डॉ जे एन0नौटियाल एम0डी0(आयुर्वेद)
निदेशक आयुष हॉस्पिटल एंड वैलनेस सेंटर
रिंग रोड देहरादून
941202688