
नई टिहरी। टिहरी गढ़वाल कांग्रेस की “नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला”(चिन्तन शिविर) 11जून 2022 को माननीय जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गंगोत्री श्री विजयपाल सजवाण जी के नेतृत्व मे संपन्न हुआ। इस दौरान पार्टी और प्रदेश हित मे अनेक महत्वपूर्ण संकल्पों पर पदाधिकारियों के साथ गहनता से चिंतन मंथन हुआ।
इस अवसर पर मा0 विधायक प्रतापनगर श्री विक्रम सिंह नेगी जी, जिलाध्यक्ष टिहरी राकेश राणा जी, जिलाध्यक्ष देवप्रयाग उत्तम असवाल जी , शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल जी, मुसर्फअलि जी, याकूब सिद्धकी जी, आंनद सिंह बेलवाल जी, जयवीर रावत जी, लक्ष्मी भट्ट जी, ज्योति प्रसाद भट्ट जी, नरेन्द्र चंद रमोला जी, साब सिंह सजवान जी, सोबन सिंह नेगी जी, नरेन्द्र राणा जी, श्रीमती सुमना रमोला जी, मुरारी लाल खंडवाल जी, सबल सिंह राणा जी, भरत बुटोलाजी, मान सिंह रोतेला जी, नवीन सेमवाल जी, विजयपाल रावत जी श्रीमती आशा रावत जी, श्रीमती पूनम जी प्रधान, श्रीमती लक्ष्मी देवी जी, सहित जिले भर से कांग्रेस के स्तंभ नेता, कार्यकर्ता उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहे।
सफल आयोजन के लिए टिहरी कोंग्रेस के सभी साथियों का आभार धन्यवाद