उत्तराखंडसामाजिक

उत्तराखंण्ड में भू-अध्यादेश को लेकर 14 जून को विधानसभा

जनसंगठनों से कूच में भाग लेने का किया आह्वन

उत्तराखण्ड में बाहरी भू-माफियाओं, जमीन के सौदागरों, अराजक और गुण्डा तत्वों से जनसांख्यिकीय बदलाव के खतरे को रोकने हेतु जल्दी हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखण्ड भू-अध्यादेश अधिनियम की मांग के समर्थन में दिनांक 14 जून 2022 को विधानसभा कूच कार्यक्रम।

समाज सेवी शंकर सागर रावत ने कहा कि:-

         उत्तराखण्ड की आम जनता, मातृशक्ति, उत्तराखण्ड के हितैषी विचारक व बुद्धिजीवियों, समाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों एवं अन्य संगठनों एवं ब्यक्तियों को सूचित करना हे कि बाहरी भू-माफियाओं, जमीन के सौदागरों तथा देश व समाज विरोधी अराजक गुण्डा तत्वों से उत्तराखण्ड के जल जंगल, जमीन, सभ्यता, संस्कृति और जनसांख्यकीय बदलाव के खतरे से बचाने तथा उत्तराखण्ड की वर्तमान और भावी पीढ़ी की जमीन की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं सुरक्षित भविष्य के लिए सरकार पर जल्दी हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखण्ड भू-अध्यादेश‌ अधिनियम बनाने की मांग के लिए गैर राजनैतिक संगठन ‘हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखण्ड भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान समिति’ संघर्ष मोर्चा की ओर से विभिन्न संगठनों के समर्थन से दिनांक 14 जून 2022 समय 11:00 बजे भू-अध्यादेश अधिनियम समर्थकों द्वारा भारी संख्या में प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड विधानसभा कूच किया जाएगा तथा सरकार को इस आशय का ज्ञपन दिया जाएगा।
        अत: आप सभी से अनुरोध है कि दिनांक 14 जून 2022 को समय पूर्वाह्न 11:00 बजे उत्तराखण्ड विधानसभा कूच करने से पूर्व ठीक 10:00 बजे पोलू शहीद स्मारक के पास नेहरु कालोनी देहरादून में एकत्रित होकर विधानसभा कूच के जुलूस में सम्मिलित होने का कष्ट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button