उत्तरकाशी। सोमवार को प्रभव साहित्य /संगीत/कला मंच जोशियाडा़ के द्वारा उत्तरकाशी की प्रबुद्ध लेखिका एवं कवयित्री रेखा चमोली की पुस्तक *उसकी आवाज एक उत्सव है* का विमोचन किया गया तथा इसके साथ ही काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ 0अंजू सेमवाल जी ने ,*राम महिमा पर गढ़वाली दोहे*गीता गैरोला जी ने *मेरी गंगा मां*कल्पना असवाल जी ने *धरती सा मेरा प्रेम*गौरांशी चमोली जी ने *काविल बच्चे*साधना जोशी जीने *उजाले खोज लो साथी*आदि कविता पाठ किया ।
रेखा चमोली की यह तीसरी पुस्तक है ,पहली पेड़ बनी स्त्री, कविता संग्रह मेरी स्कूल डायरी, डायरी विधा में लिखी गयी थी।उसकी आवाज एक उत्सव में स्त्री विमर्श और प्रकृति प्रेम की , कविताओं का संग्रह है।इसमें जीवन में महसूस होने वाले स्त्री मन के सारे उलझाव और सुलझावों को सरल शब्दों में अभिव्यक्त किया गया है।इस अवसर पर तनुजा विष्ट,निधि जोशी, ज्योति जोशी ,देवकी समृद्धि अक्षत प्रतिभा विष्ट ,मोनिका आदि मंच पर उपस्थित रहे।
*उसकी आवाज एक उत्सव है* के विमोचन के अवसर पर रूद्राक्ष के वृक्ष का भी आरोपण किया गया।